Onion Price : टमाटर की किल्लत के बाद सरकार ने ख़रीदा 3 लाख टन प्याज, जानें- क्या होगी कीमत

Onion Price : टमाटर की बढ़ रही कीमतों का असर आम आदमी की जेब पर पर पड़ रहा है। कहते है कि आम लोगों को प्याज के आंसू बहाने पड़ सकते है। ऐसे में टमाटर के बढ़ रहे दाम से अब सरकार अलर्ट होती जा रही है। इसे लेकर के उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि सरकार ने इस साल 3 लाख टन प्याज का स्टॉक जमा कर लिया है।

यह पिछले सालों के मुकाबले 20 फीसदी तक ज्यादा है। इसके साथ ही सरकार ने प्याज की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए है। प्याज को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre -BARC) के साथ में प्याज विकिरण का परीक्षण किया गया है। बता दे, वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार के द्वारा प्याज का स्टॉक 2.51 लाख टन रखा था।

सरकार क्यों बढ़ा रही है प्याज का स्टॉक

सरकार के द्वारा प्याज का स्टॉक बढ़ाए जाने का एक कारण यह है कि यदि कम आपूर्ति वाले मौसम में यदि प्याज की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी होती है तब ऐसी स्थिति में मूल्य स्थिरीकरण कोष (Price Stabilisation Fund -PSF) के तहत यह बंफर स्टॉक खोला जा सकता है।

रोहित सिंह का कहना है त्यौहारो के सीज़न में किसी स्थिति में निपटने के लिए सरकार ने अपने स्टॉक में बढ़ोतरी की है। इस साल 3 लाख टन तक प्याज की खरीद की गयी है ताकि आने वाले समय में प्याज को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। बता दे, सरकार के पास में जो प्याज है वह इस बार की रबी का फसल का है। फ़िलहाल खरीफ के सीज़न की बुवाई चल रही है और अक्टूबर तक इसकी आवक ज्यादा बढ़ सकती है।

प्याज की औसत रिटेल कीमतें

इस साल सरकार की तरफ से PSF के तहत रबी-2022 फसल से रिकॉर्ड 2.51 लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की गयी थी। इसे सितंबर 2022 और जनवरी 2023 में कई जगहों पर इसकी आपूर्ति की गयी थी। अप्रैल और जून के दौरान उत्पादित प्याज का 65 फीसदी हिस्सा सरकार के पास है वहीं 15 जुलाई तक प्याज की औसत रिटेल कीमत 26.79 रुपये प्रति किलोग्राम थी जबकि अब प्याज की अधिकतम कीमत 65 रूपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 10 रूपये प्रति किलोग्राम है।