Pashu KCC : पशुपालन पर सरकार दे रही है सब्सिडी, जानें – कैसे लें 1.80 लाख का लाभ….

Pashu KCC Update : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनसे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। इसी तरह अगर आप किसान हैं और आपके पास जमीन नहीं है लेकिन आप पशुपालन करते हैं तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा पशुपालन के लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu KCC) है। इस योजना के माध्यम से आपको 1.5 से 2 लाख रुपये का लाभ दिया जा रहा है।

अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो आपको क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन करना होगा। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन में कई तरह की परेशानियां सामने आती है। लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC) का आवेदन करना काफी आसान होता है। इसके अलावा आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

KCC के तर्ज पर की गई थी शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में लम्बे समय से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की योजना चल रही है और लाखों किसान इसका लाभ भी ले रहे है। लेकिन जिन किसानों के पास जमीन है उन्हें ही KCC का लाभ मिलेगा। लेकिन देश में कई सारे किसान ऐसे भी हैं जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन वह पशुपालन करते हुए अपना गुजारा कर रहे हैं।

इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए साल 2020 में किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को 1.5 से 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देते है। लेकिन कई सारे लोगों को जानकारी ना होने के कारण वे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) तो बनवा लेते है लेकिन पशु KCC (Pashu KCC) नहीं बनवाते है।

ऐसे करें आवेदन

अगर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार से आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC) बनवाने के लिए भी अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फील्ड ऑफिसर से मिलना होगा।

उसके बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म लेना होगा और उसे भरने के बात जरूरी दस्तावेज में संलग्न करने होंगे। इसके अलावा आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC) के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ जरूरी नियम और शर्ते पूरी करने के बाद 1.80 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।