Google का प्रोजेक्ट ग्रामीण महिलाओं को दे रहा है ट्रेनिंग, कर लीजिए आज ही, बहुत काम का है

Google: महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में आम से लेकर खास तक प्रयासरत है। आप अलग-अलग योजनाओं को जानते होंगे जो विशेषकर महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है। महिलाओं को सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सबल बनाने की दिशा में सभी लोग कार्य कर रहे हैं।

गूगल द्वारा समर्थित नासकम फाउंडेशन भी महिलाओं को सामाजिक रूप से मजबूत एवं आर्थिक रूप से सबल बनाने को लेकर कार्यक्रम चला रहा है यह कार्यक्रम अब तकरीबन 1 लाख ग्रामीण महिलाओं तक पहुंच गया है।

महिलाओं में उद्यमिता को विकसित करने को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित छह राज्यों के 18 जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 1500 से ज्यादा महिला उद्यमी मास्टर ट्रेनर बन चुकी है।

इन 1500 मास्टर ट्रेनर ने अलग अलग हिस्सों में 20 हजार से भी ज्यादा हाशिए पर धकेले जा चुकी महिलाओं को वित्तीय, डिजिटल एवं अन्य तरह के उद्यम कौशल सीखा कर तैयार किया गया है।

इस कार्यक्रम के बाद, महिला उद्यमी अपने लिए नए रास्ते चुन सकती है। महिलाओं को यह योजना आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

इस कार्यक्रम के तहत होने वाली ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को बहुत सारी चीज़ें पता हो जाती है विशेषकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग कर रहे महिलाएं इ कॉमर्स प्लेटफॉर्म एवं अन्य तरह की वस्तुओं को उपयोग करना सीख सकती है।