Honda Unicorn 2023 के मॉडल पर मिल रही 10 साल की वारंटी, जानें – कीमत और फीचर्स…

भारतीय बाजार में Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने होंडा यूनिकॉर्न का नया मॉडल लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को कॉम्प्लीयंट बनाया है. वही कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,09,800 रखी है जो की एक्स शोरूम प्राइस है। वही होंडा यूनिकॉर्न का नया मॉडल सीधे तौर पर Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 2V, Bajaj Pulsar N150 को कड़ी टक्कर देगा।

बता दें कि आपको Honda Unicorn के इस नए मॉडल में 10 साल की वारंटी का फायदा भी मिल रहा है। आइए अब हम आपको इस बाइक के कीमत वारंटी और माइलेज आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं। गौरतलब है कि वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने इस नए मॉडल को पर्ल सिरेन ब्लू कलर वैरीअंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक में कस्टमर को दमदार इंजन के साथ 10 साल की वारंटी देखने को मिलेगी।

Honda Unicorn में मिल रही 10 साल की वारंटी

जानकारी के लिए बता दें कि वाहन निर्माता हौंडा कंपनी ने अपने नए यूनिकॉर्न 2023 मॉडल पर कस्टमर्स को 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है। जिसमें कि 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी शामिल है। यह बाइक अपनी पावर, डिजाइन, स्टाइल जैसे अन्य खूबियों के साथ भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

Honda unicorn के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दरअसल कंपनी ने यूनिकॉर्न के इस नए मॉडल के इंजन को अपडेट किया है। बता दें कि कंपनी ने यूनिकॉर्न के इस नए मॉडल में OBD2 कॉम्प्लियांट PGM – FI इंजन ऑफर किया है। साथ ही यह बाइक 160CC एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। पावर ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। वही बाइक में आपको किक स्टार्ट के अलावा सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है।

गौरतलब है कि होंडा यूनिकॉर्न के इस नए मॉडल के फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क और पीछे हाइड्रोलिक मोनोशॉक मिलते हैं तथा इसको डायमंड टाइप फ्रेम दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग की बात की जाए तो इस बाइक में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक है। बता दें कि यह ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील में उपलब्ध है तथा इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।