Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर हो जाए सावधान! वरना अकाउंट से काटेंगे पैसे….

आज के समय में हर कोई व्यक्ति UPI या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से पेमेंट करने लगा है। देश की बड़ी संख्या में लोग Phone Pay पेटीएम (Paytm) और Google Pay  जैसे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन एप्स के जरिए आप तुरंत कहीं भी पैसा भेज सकते हैं या फिर प्राप्त भी कर सकते हैं। परंतु, इन एप्स द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने में भी धोखाधड़ी हो जाती है साइबर अपराधी इन लोगों के साथ धोखा करके उनके पैसा चुराने के लिए नया नया तकनीकी लगा रहे हैं।

यानी आपकी छोटी सी गलती भी कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट खाली कर सकती है। आज हम आपको ऐसे ही 5 जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो कि आपके ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते समय आपके काम आएगी जिससे कि आप ऑनलाइन फ्रॉड से भी बच सकते हैं। आइए जानते हैं।

ज्यादा पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करने से बचें

आपको अपने स्मार्टफोन में ज्यादा पेमेंट एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आपको ज्यादा पेमेंट एप्स की जरूरत लगती है तो आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से वेरीफाइड पेमेंट एप्लीकेशन को ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें

UPI पिन न करें शेयर

आपको अपने यूपीआई पिन किसी के भी साथ साझा नहीं करना चाहिए। चाहे वह आपका करीबी हो या फिर कोई दोस्त। यदि आपको लगता है कि आपका पिन काफी ज्यादा लोगों को पता लग चुका है तो ऐसे में आप अपना पिन जल्द से जल्द बदल ले।

पेमेंट एप्स को करते रहे अपडेट

आपको अपने ऑनलाइन पेमेंट एप्स को समय-समय पर अपडेट भी कर लेना चाहिए। क्योंकि एप्स मेकर कंपनियां समय-समय पर अपने ऐप्स में अपडेट करती रहती है वही इन अपडेट के माध्यम से वह अपने एप्स में नए फीचर्स को जोड़ती है तथा सेफ्टी को भी बढ़ा देती है। ऐसे में आपको भी अपना एप्प Appsअप टू डेट रखना चाहिए।

स्क्रीन लॉक लगाकर रखें

न केवल अपने स्मार्टफोन में बल्कि अपने ऑनलाइन पेमेंट एप्स में भी लॉक लगाकर रखना चाहिए। कई बार फोन खो जाने की स्थिति में या फिर फोन गलत इंसान के हाथों में जाने पर भी आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली किया जा सकता है। इसलिए आपको स्क्रीन लॉक के अलावा पेमेंट एप पर भी स्क्रीन लॉक रखना चाहिए। वही पासवर्ड को कभी भी अपने नाम मोबाइल, नंबर या फिर डेट ऑफ बर्थ नहीं रखना चाहिए।

अनजान लिंक पर न करें क्लिक

कई बार हम ईमेल या व्हाट्सएप पर आई अनजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं। बता दें कि यह साइबर अपराधी द्वारा जालसाज रहती है जिसमें आप को कुछ भी लालच देकर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।जिसके बाद इसमें आपसे डिटेल भी पूछी जाती है और इसके पश्चात आपका अकाउंट सेकेंड्स में खाली हो सकता है। इसलिए आपको अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।