Gold Rate 2026

Gold Rate 2026 Outlook : 2026 में 1.60 लाख पार जाएगा सोना ? ग्लोबल बैंक और WGC की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Gold Rate 2026 Outlook : साल 2025 सोने यानि गोल्ड के लिए ऐसा सुनहरा साल रहा जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा और हमेशा इसके ऑल-टाइम हाई होने के रिकॉर्ड बनाने की चर्चा होगी. इस साल गोल्ड ने 50 से ज्यादा ऑल टाइम हाई होने के रिकार्ड बनाए और इसकी कीमतों में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल देखने को मिला. हालांकि इसके पीछे कई कारण रहे जिन सब ने मिलकर सोने को ऑल टाइ हाई पर पहुंचाया. भू-राजनीतिक तनाव, गिरती ब्याज दरें, कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की चाहत ने इसमें अहम भूमिका निभाई

Gold Rate : 2026 में क्या होने का अनुमान?

साल 2025 अब खत्म होने को है और 2026 में सोने के भाव क्या रहेंगे इस पर चर्चा जोर हो गई है. World gold council (WGC) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि सोना अगले साल भी 5 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक उछल सकता है. यानि कि कहा जा सकता है कि सोने के तेवर अगले साल भी कम नहीं होंगे.

Gold Rate in Last 10 days

डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार अगर अमेरिका में हल्की मंदी आती है तो अर्थव्यव्यस्था स्लो हुई तो फेडरल रिजर्व ब्याज दरें तेजी से घटने लगा तो सोना 5 से 15 प्रतिशत तक और चढ़ सकता है. अगर गहरी वैश्विक मंदी आती है तो यह सोने के लिए जैकपॉट लगने जैसा होगा.

ऐसा होने पर निवेशक तेजी से गोल्ड की तरफ भागेंगे और कीमतें 15 से 30 प्रतिशत तक उछल सकती है. दोनों ही हालातों में सोने की चमक बरकरार रहेगी. अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत रही तो सोना दबाव में आ सकता है. ऐसे में सोने की कीमतों में 5-20 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है क्योंकि निवेश शेयर बाजार की ओर मुड़ सकता है.

Gold Rate : कितनी बढ़ सकती है कीमतें

दिल्ली सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार जनवरी में सोने की कीमतें जहां 79,390 रुपए थी वो साल के अंत में 1.30 लाख से ऊपर पहुंच गई हैं. 2025 में सोने की कीमतों में रॉकेट जैसी बढ़त देखने को मिली थी. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने का ट्रेंड अब भी मजबूत है और 1,32,250 पर बड़ा रेसिस्टेंस नजर आ रहा है.

सोना अगर 5 से 15% तक बढ़ता है तो 1.45 लाख से 1.55 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. ग्लोबल बैंको का कहना है कि सोना 2026 में 20% तक उछाल मार सकता है. ब्याज दरों में कटौती, महंगाई और जियो इकोनॉमिक तनाव गोल्ड के लिए नई उड़ान ला सकता है.

Gold Rate : क्यों बढ़ रही है गोल्ड की मांग

-महंगाई से बचाव का बेहतरीन साधन
-जियो-पॉलिटिकल टेंशन
-डॉलर की कमजोरी
-सेंट्रल बैंको की तेज खरीद
इन सब वजहों से सोना लगातार सुरक्षित और भरोसेमंद एसेट माना जा रहा है.

निवेश के लिए क्या अभी है सही वक्त?

एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो गोल्ड में निवेश करने का अभी सही वक्त है. विशेषज्ञ एकमुश्त निवेश से बचने की भी सलाह दे रहे हैं. अगर ग्लोबल हालात में बड़े बदलाव नहीं आते हैं तो सोना 2026 में भी दमदार नजर आएगा और कीमतें 1.45 लाख से 1.55 लाख तक की रेंज छू सकती है.

ये भी पढ़ें : Indigo Flight Crisis : इंडिगो मामले पर केंद्र सरकार को हाइकोर्ट की फटकार, बुधवार को फिर CEO की पेशी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now