Gold आचनक ₹2544 हुआ सस्ता – नया रेट जान खिल जाएगा चेहरा..

न्यूज डेस्क : इन दिनों सोने- चांदी की खरीदारी करने वालों की संख्या काफी बढ़ती नजर आ रही है। इसके पीछे का कारण शादी विवाह का सीजन है। अभी हर कोई अपने अपने जरूरत के हिसाब से सोना चांदी खरीद रहा है। ऐसे में यदि आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है।

बीते कारोबारी सप्ताह में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 966 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2605 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई। हालांकि सोना अब भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15546 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो रही है।

दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। नया आज जारी किया जाएगा। वहीं, पिछले कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 53656 रूपये पर बंद हुआ। इसकी कीमत में 475 रूपये 10 ग्राम पर बढ़ोतरी देखी गई।

ऑलटाइम हाई से सोना और चांदी सस्ता

सोना इस समय अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो रहा है। आपको बता दें कि सोना अगस्त 2020 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से 15546 रुपये प्रति किलोग्राम पर सस्ती रही।