Gold Price: शादी के सीजन में 7वें आसमान से धड़ाम हुआ सोना, जानें – 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट…

Gold Price : ऐसे में अगर आप भी शादी के सीजन के लिए सोना-चांदी (Gold Price) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी और खुशखबरी है। फिलहाल, सोना करीब 150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 2700 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर अब तक के उच्चतम स्तर से खरीदा जा सकता है। फिलहाल सोना 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है.

दो दिन बाद आज जारी होंगे नए रेट : बता दे आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. आज पहला दिन है। वही पिछले कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ ही चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी. ऐसे में आज देखना होगा कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के क्या भाव है.

शुक्रवार को सोने चांदी का भाव : शुक्रवार को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना 602 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61646 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वही शुक्रवार को सोने (Gold Price) के विपरीत चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिला है। शुक्रवार को चांदी 816 रुपये की तेजी के साथ 77280 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था । जबकि गुरुवार को चांदी 1182 रुपये के उछाल के साथ 76464 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था .

14 से 24 कैरेट सोने का ताज़ा रेट : इसके बाद 24 कैरेट सोना 150 रुपये सस्ता होकर 61496 रुपये, 23 कैरेट सोना 150 रुपये सस्ता होकर 61250 रुपये, 22 कैरेट सोना 137 रुपये सस्ता होकर 56330 रुपये, 18 कैरेट सोना 112 रुपये सस्ता होकर 46122 रुपये हो गया और 14 कैरेट सोना सस्ता हो गया। 87 रुपये सस्ता और 35975 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर मिल रहा है।