Friday, July 26, 2024
Business

Gold-Silver Price Update : सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर थमा, जानिए- क्या है आज का ताजा भाव?

Gold Silver Price Update : पिछले साल सोने के भाव में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल सोना 64 हजार के पार तक पहुंच गया था। इस साल की बात करें तो इस साल के शुरुआत से ही सोने के भाव में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार मामूली उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। वही आज लागातार दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। आईए जानते हैं आज कितना है सोने-चाँदी का भाव।

लगातार दूसरे दिन थमें सोने के भाव

दिल्ली के सराफा बाजार में आज 25 फरवरी के दिन सोने और चांदी के भाव जारी कर दिए गए हैं। आज सप्ताह के आखिरी दिन भी सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जानिए आज कितना है सोने का भाव?

आज 25 Feb के दिन दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 62,950 रूपए है। वहीं कल यानी कि शनिवार के दिन भी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 62,950 रूपए ही था।

10 ग्राम 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसका भाव 57,700 रुपए किलो है। वही कल भी इसका भाव 57,700 रुपए किलो ही था।

चांदी के भाव गिरे

पिछले साल चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। वहीं अगर इस साल की बात करें तो इस साल की शुरुआती से ही चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह से लगातार चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है.

आज की बात करें तो आज सप्ताह के आखिरी दिन चांदी के भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। आज चांदी 74,900 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं कल भी इसका भाव 74,900 रूपए प्रति किलो ही था।

विभिन्न शहरों में सोने के भाव-

पटना

  • 62,780 (24 कैरेट)
  • 57,550 (22 कैरेट)

दिल्ली

  • 63,100 (24 कैरेट)
  • 57,850 (22 कैरेट)

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

  • 62,930 (24 कैरेट)
  • 57,600 (22 कैरेट)

नोएडा

  • 62,690 (24 कैरेट)
  • 57,780 (22 कैरेट)

मुंबई

  • 62,950 (24 कैरेट)
  • 57,700 (22 कैरेट)

कोलकता

  • 62,950 (24 कैरेट)
  • 57,700 (22 कैरेट)

Aparna Roy

अपर्णा राय thebegusarai.in में 18 नवंबर 2023 से कार्यरत है. अपर्णा राय ने बनास्थली विद्यापीठ राजस्थान से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. अपर्णा राय बतौर हिंदी कंटेंट राइटर 'वाइब्रेटिंग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में 1 साल तक काम किया है। इसके अलावा इन्होंने 'anant bharat.com', 'संभव संदेश' जैसे न्यू चैनल के लिए भी काम किया है। अपर्णा अपने करियर में लगभग सभी विषयों पर (राजनीति, क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखती हैं.