Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! आचनक 5700 रुपये सस्ता मिल रहा सोना , जानें – 10 ग्राम नया रेट..

करवा चौथ के बाद अब लोग बड़ी तादाद में दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी सोना और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं। शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शुक्रवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के करीब बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5700 और चांदी 24000 रुपये जकात सस्ता मिल रही है।

शुक्रवार को सोना (Gold Price) 431 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50438 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 114 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1044 रुपये सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किग्रा पर बंद जाकर हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 18 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 431 सस्ता होकर 50438 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 429 रुपया सस्ता होकर 50236 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 395 रुपया सस्ता होकर 46201 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 323 रुपया सस्ता होकर 37829 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 252 रुपये सस्ता होकर 29506 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।