50 रुपए की मामूली बचत करके पाएं सीधा 35 लाख का फायदा- भविष्य की सारी चिंता ख़त्म

डेस्क : आपको भी अगर भविष्य को लेकर पैसों की चिंता रहती है तो आपको बता दें कि सरकार ने बुढ़ापे की लाठी के नाम से प्राचलित एक स्कीम लॅान्च की है। इसमें लेवल 50 रुपए निवेश करने पर आपको 35 लाख का अच्छा-खासा मोटा रकम मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना जिसमें आप महज 50 रुपए के निवेश से 35 लाख तक का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। यही निवेश बिना जोखिम का होता है। इसके साथ ही योजना से जुड़ने के बाद आपको कई अन्य फायदे भी होंगे।

डाकघर की यह छोटी बचत योजना आगे चलके बड़ा लाभ देती है। पैसा डूबने का भी कोई खतरा नहीं होता है। रोज 50 रुपये यानि महीने के 1500 रुपये इस योजना में जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। निवेशक को इस स्कीम की यह राशि बोनस के साथ 80 साल की उम्र में मिलती है। यदि निवेश करने वाले व्‍यक्ति की मृत्यु 80 साल की उम्र से पहले हो जाती है तब ऐसे में उसके नॉमिनी को यह राशि मिल जाती है। 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक इस स्‍कीम में निवेश कर सकता है।

indian cash

19 साल की उम्र में यदि निवेश पॅालिसी से जुड़ता है तो 55 साल तक उसे हर माह 1515 रुपए जमा करने होंगे यानि प्रतिदिन 55 रुपए की बचत उसे करनी होती है। वहीं 58 साल के बाद 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये का प्रतिमाह प्रीमियम आपको देना होगा। जिसके बाद 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा। ओर इससे बुढ़ापे में धन की चिंता से पूरी तरह से आपको मुक्ति मिल जाएगी।