LPG उपभोक्ता ध्यान दें! अगर E-KYC नहीं कराया तो बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी, ये है आखिरी तारीख….

LPG e-KYC : अगर आपके पास भी गैस सिलेंडर और आप उस पर सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब जो लोग रसोई गैस पर सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं उन्हें ई-केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है, अन्यथा उन उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा। इसके लिए सभी गैस एजेंसियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी कस्टमर्स को e-KYC करवाने के लिए कहा है।

सोमवार के दिन मधेपुरा शहर स्थित भारत गैस विक्रेता मेसर्स मेजर योगेंद्र ने गैस एजेंसी में ई-केवाईसी करते हुए बताया कि 25 नवंबर से सभी उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक के जरिये e-KYC का काम शुरू कर दिया गया है। ये प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलने वाली है। इस काम को पूरा करने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए है। ताकि जल्द से जल्द गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो सके।

बायोमैट्रिक के माध्यम से होगी e-KYC

गैस एजेंसी चलाने वाले संजय कुमार जायसवाल ने बताया है कि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता जो सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं, उन सभी को गैस एजेंसी पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर आना है और बायोमेट्रिक के माध्यम से e-KYC की प्रक्रिया पूरी करनी है।

इसके अलावा उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि जो लोग e-KYC नहीं करवा रहे है, उन सभी को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ेगा। इसका मतलब जो लोग LPG e-KYC नहीं करवाएंगे उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके लिए सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बायोमेट्रिक दे e-KYC की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वर्तमान में एजेंसी में ही e-KYC की जा रही है, लेकिन इसे बाद में सब-एजेंसी में भी शुरू कर दिया जायेगा।

Exit mobile version