इन लोगों की चमकी किस्मत! सरकार के इस योजना से मिलेंगे पूरे 10 लाख रुपए, फटाफट उठाएं लाभ..

डेस्क : मोदी सरकार एक बार फिर से आम लोगों पर मेहरबान होती दिख रही है, अगर आप भी कोई अपना नया स्टार्टअप करने की सोच रहे हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप घबराइए मत.. इस विषय को लेकर सरकार आपकी पूरी मदद करेगी।

बता दें कि व्यापारियों की मदद के लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की है। जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।केंद्र सरकार “मुद्रा लोन नामक स्कीम” की शुरुवात की थी, जिसके माध्यम से आज कई व्यापारी अपना कारोबार शुरु कर चुके हैं, इस योजना का पूरा नाम ” Micro Units Development And Refinance Agency” है,

इसके तहत इंडिविजुअल कारोबारी, SME और MSME को लोन मिलता है। MUDRA के तहत 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं। जिसका नाम शिशु, किशोर और तरुण है, मुद्रा लोन योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रुपए है। जबकि, न्यूनतम लोन राशि तय नहीं है। इस योजना का लाभ केवल मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में कार्यरत व्यक्तियों, SME, MSME, व्यवसायों द्वारा लिया जा सकता है,व्यापार और सर्विस सेक्टर में कार्यरत लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

मुद्रा योजना केंद्र सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत आती है। लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस (Overdraft Service) के रूप में भी किया जा सकता है। सभी गैर-कृषि व्यवसाय, मतलब आय सृजन गतिविधियों में लगे छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ उठा सकता हैं। इस लोन को तीन प्रकार में बांटा गया है, इसके तहत, लोन उन लोगों को दिया जाता है जो अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और आर्थिक मदद की तलाश कर रहे हैं. इसके अंतर्गत अधिकतम 50,000 रुपए का लोन दिया जाता है। 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है।