Fresh Note 10 Rupees : क्‍या आपको भी चाहिए नोटों की गड्डी? Bank बुलाकर दे रही है नए नोट..

Fresh Note 10 Rupees: भारत सरकार के द्वारा करेंसी नोटों को लेकर कई बार बड़े फैसले हो चुके है। साल 2016 में हुई नोटबंदी के फिर सरकार ने ₹2000 के नोट को भी सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है, लेकिन इन सबके बीच में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नोट को लेकर एक अच्छी खबर सुना दी है।

अगर आपके पास में भी पुराने नोट हैं तो अब बैंक की तरफ से ग्राहकों को बुला कर के नए नोट दिए जा रहे हैं। बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है। Bank ने कहा है की अगर आप भी कटे-फटे नोटों को बदलना चाहते हैं तो आप PNB के नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आप पुराने नोटों (old notes) को बदल कर नए सिक्के और नोट (coins and notes) पा सकते हैं।

वही, RBI के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप उन्‍हें बदलना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक (Bank) में जाकर ये काम कर सकते हैं यानी आपको अपने ही बैंक (Bank) के अपने ही ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार करे तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं