ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! 100 Mbps की स्पीड..6 OTT फ्री और डेटा भी अनलिमिटेड…

Alliance: इन दिनों इंटरनेट की खपत काफी तेज हो गई है लोगों को प्रतिदिन मिलने वाला 1.5 GB डाटा कम पड़ जाता है. ऐसे में लोग दोबारा से इंटरनेट प्लान को एक्टिव करना पड़ जाता है. लेकिन अब अलग-अलग कंपनियां अपना ब्रॉडबैंड ऑफर कर रही हैं. जिसमें लोगों को कम पैसे में फराटेदार इंटरनेट और अन्य OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रही हैं।

एलायंस (Alliance) ब्रॉडबैंड अपने ग्राहकों को 100 MBPS प्लान ऑफर कर रही है. एलायंस ब्रॉडबैंड कोलकाता में सबसे बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक मानी जाती है. लेकिन अब कंपनी पूरे भारत में अपने पैर पसारने को तैयार है. कंपनी अपने इस प्लान को बेहद कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए ऑफर कर रही है.

Alliance ब्रॉडबैंड 100 MBPS प्लान में क्या खास

कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर कोलकाता और कोलकाता से बाहर के ग्रह को के लिए एक समान है. एलायंस (Alliance) ब्रॉडबैंड का 100mbps प्लान कई OTT बेनिफिट्स के साथ ऑफर किया जा रहा है. कंपनी इस प्लान को Entry नाम से ऑफर कर रही है. जिसका कीमत मात्र ₹700 प्रतिमाह रखा गया है. लेकिन इसमें जीएसटी शुल्क नहीं शामिल है. हालांकि जब फाइनल बिल प्राप्त होगा तो उसमें जीएसटी शुल्क शामिल होगा.

फर्राटेदार स्पीड के साथ 6 OTT बेनिफिट्स

कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 100 MBPS प्लान के साथ-साथ 6 OTT बेनिफिट्स सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है. जिसमें ALT Balaji, Discovery Plus, Sony liv, Live TV, Zee5, AaoNXT शामिल है.

अनलिमिटेड यूज करें डाटा कोई लैंडलाइन कनेक्शन नहीं

दरअसल इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकते हैं. जैसा कि अन्य कंपनियों में कोई डेटा टाइप नहीं होता है. यूजर्स 1 महीने जितना चाहे उतना डाटा आसानी से यूज़ कर सकता है. लेकिन इसमें कॉलिंग के लिए कोई फिक्स लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा नहीं दी गई है. हालांकि jio और Airtel अपने हर ब्रॉडबैंड के साथ-साथ ग्राहकों को या सेवा प्रदान करते हैं.

Jio और Airtel की 100mbps का प्लान

Jio 100mbps का प्लान: जिओ फाइबर का यह 100mbps वाला प्लान मात्र ₹899 प्रतिमाह शुल्क में आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ-साथ 14 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है. इसके अलावा 500 से अधिक टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं. हालांकि इस प्लान में जस्ट सुल नहीं शामिल है लेकिन फाइनल बिल प्राप्त होते समय इसमें जीएसटी शुल्क जोड़ा जाता है.

AIRTEL 100mbps का प्लान: एयरटेल का यह प्लान स्टैंडर्ड नाम से आता है. इसका कीमत मात्र ₹799 प्रतिमाह है. जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ एक्सट्रीम प्रीमियम पैक और अपोलो24×7 सर्कल और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इस प्लान में जस्टिस शुल्क शामिल नहीं है लेकिन फाइनल बिल प्राप्त होते समय इसमें जीएसटी शुल्क शामिल किया जाता है.