E-Shram Card: दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा 3000 रुपये का पेंशन, जल्द से करे ये काम..

न्यूज़ डेस्क: ई-श्रम में पंजीकृत लोगों कामगारों के लिए बड़ी खबर है। इस योजना में अब एक अन्य योजना ‘मानधन योजना’ (Maandhan Scheme) जोड़ा गया है। इस योजना का लाभ भी ई-श्रम कार्ड से ही लें सकेंगे। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान असंगठित क्षेत्र के कामगारों की आर्थिक सायहायता के दृष्टिकोण से विभिन्न को धरातल पर उतारा गया। इसके तहत आवेदन करने वाले कामगारों को सरकार की ओर से 36 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दी जाती है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार की “प्रधानमंत्री मानधन योजना” को ई-श्रम योजना से जोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि एक समय के बाद जब मजदूर बूढ़े हो जाते हैं तो उनकी आमदनी का जरिया खत्म हो जाता है। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कामगारों के लिए मानधन योजना अति लाभलदायक साबित होगा। ई-श्रम कार्ड धारक को 3,000 रुपये पेंशन मिल सकती है। यानी योजना के तहत पात्र कर्मचारी के खाते में सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर करने का प्रावधान है। इस योजना में निवेश करके आप 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वह व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए।

महज़ 55 रुपए करें निवेश : इस योजना में उम्र के हिसाब से निवेश किया जाता है। निवेश के समय यदि आपकी उम्र 18 साल है तो आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे। 29 साल की उम्र में 100 रुपये और 40 साल की उम्र में 200 रुपये प्रतिमाह महीने जमा करने होंगे।