क्या बिना Aadhar Card के खरीद सकते है सिम? जानें- UIDAI से जुड़ी ये 5 जानकारियां…..

Aadhar Card : आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स में से एक है। किसी भी ने डॉक्यूनमेंट्स को बनवाने में आधार का रिफ्रेंस देना पड़ता है। हालाकि हर काम इसका इस्तेमाल नहीं होता। आज डेस्क में सब के पास आधार कार्ड है। लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां लोगों के पास नहीं है।

अब आप बिना आधार कार्ड के भी सिम कार्ड खरीद ताकते हैं। लेकिन सिम कार्ड खरीदने की लिमिट तय कर दी गई है। अब एक व्यक्ति लिमिट के हिसाब से ही सिम खरीद सकता है। वहीं कई बार लोगों को यह पता भी होता कि उसके आधार का इस्तेमाल कहां कहां हो रहा है। तो आज हम इन सब के बारे में जानेंगे।

बिना आधार के मिलेगा सिम!

आप बिना आधार कार्ड के भी मोबाइल सिम एक्टिवेट करा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों ने डिजिटल ई-केवाईसी के लिए एक नया ऐप तैयार किया है। इसके जरिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी सिम भी एक या दो दिन में नहीं बल्कि एक या दो घंटे में ही एक्टिव हो जाएगी। नया ऐप पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार के अलावा अन्य पहचान को भी स्वीकार करेगा।

कैसे चेक करें आधार हिस्ट्री

सबसे पहले आपको निवासी.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको ऊपरी दाएं कोने पर My Adhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री विकल्प पर क्लिक करना होगा। जहां आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा और आपको कैप्चा कोड भी भरना होगा। फिर आपको ओटीपी वेरिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

वहीं, इस प्रक्रिया के बाद एक टैब खुलेगा। जहां आपको आधार हिस्ट्री कब से कब तक देखनी है वो तारीखें भरनी होंगी। साथ ही ओटीपी के लिए रिकॉर्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद ओटीपी को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार हिस्ट्री दिखने लगेगी। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार आधार हिस्ट्री डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या एनआरआई आधार कार्ड नहीं बना सकते?

पहले के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड बनवाने के लिए एनआरआई को कम से कम 180 दिन भारत में रहना जरूरी था। वहीं नए नियम के मुताबिक, अब जिन एनआरआई के पास वैध भारतीय पासपोर्ट है, वे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आधार नंबर के लिए नामांकन कर सकते हैं।