Refrigerator Price Cut : उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में जनवरी का महीना खत्म होते ही गर्मी का एहसास होने लगा है. अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है इस बार कितनी तेज गर्मी पड़ने वाली है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नया शानदार फ्रिज खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अभी सही मौका है, क्योंकि अभी फ्रिज को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है…..
जानकारी के मुताबिक, टाटा क्रोमा की वेबसाइट पर फ्रिज को आधी से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ध्यान रहे….इस गर्मी में फ्रिज के रेट काफी बढ़ जाएंगे, क्योंकि उस दौरान डिमांड ज्यादा रहेगी. टाटा क्रोमा की वेबसाइट पर आप LG, Voltas और हायर जैसे कंपनियों के फ्रिज काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें ऑर्डर….
Haier 328 Litres 3 Star Double Door Refrigerator
आपको बता दे की Haier की इस फ्रिज की कीमत ₹62,990 है. लेकिन 61.91% के डिस्काउंट के साथ टाटा क्रोमा की वेबसाइट पर आप महज ₹23,990 में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Bank Of Baroda के क्रेडिट कार्ड पर आपको ₹1500 का डिस्काउंट मिल जाएगा. यह 328L की क्षमता के साथ 3-स्टार रेटिंग रेफ्रिजरेटर है. इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर है और 2 डोर हैं. इसमें 10 इन 1 कन्वर्टिबल मोड है. प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी है…..यहां से खरीदे:- Buy Now
LG 360 Litres 2 Star Double Door Refrigerator
आपको बता दे की LG की इस फ्रिज की कीमत ₹60,799 है, लेकिन 51.20% डिस्काउंट के साथ आप महज ₹29,670 में खरीद सकते है. Bank Of Baroda के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ₹1500 का डिस्काउंट मिल जाएगा. LG का यह रेफ्रिजरेटर 360L क्षमता के साथ आता है और यह 2-स्टार रेटिंग रेफ्रिजरेटर है. इसमें स्मार्ट Inverter Compressor है और 2 डोर हैं. इसमें Multi air flow cooling टेक्नोलॉजी, Frost-Free टेक्नोलॉजी जैसी खासियतें हैं. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी और Compressor पर 10 साल की वारंटी है…यहां से खरीदे:- Buy Now