Friday, July 26, 2024
Business

Land Dispute : क्या आपकी जमीन पर भी है विवाद- अब ग्राम स्तर पर होने जा रहा ये काम…..

Land Dispute : अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और आपकी जमीन पर कोई विवाद चल रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अब ग्राम स्तर पर विवादित जमीन को चिन्हित किया जाएगा। क्योंकि आए दिन बिहार में जमीनी-विवाद को लेकर खून खराब होते रहता है. इसी को लेकर सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है.

जमीन विवाद के निराकरण के लिए दिया निर्देश

गृह विभाग ने जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए भू-समाधान पोर्टल बनाया है। आपको कार्रवाई करने के लिए जमीन की पूरी डिटेल उपलब्ध करवानी होगी। जमीन से जुड़ा मामला जिसमें थाने में और अंचल में क्या कार्रवाई की गई ऐसे हर चरण की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है। अब तक केवल पंचायत स्तर पर ही मैपिंग का काम हो रहा था लेकिन अब ग्राम स्तर पर भी इसे शुरू करने के लिए कहा जा रहा है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।