अगर आपके पास भी 500 रुपये का नोट है, तो हो जाये सावधान! RBI ने दिया ये अपडेट….

Currency Notes : आज हम आपको ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह खबर भारत के हर किसी नागरिक के लिए जरूरी है क्योंकि ये करेंसी नोट को लेकर जुड़ी हुई खबर है। इस आर्टिकल में हम आपको 500 रुपये के नोट से जुड़ी एक बेहद अहम खबर बताने वाले है। सरकार पहले ही 2000 रुपये के नोट का संचालन बंद कर चुकी है तो अब वहीं 500 रुपये के नोट को लेकर एक जरूरी खबर आई है।

500 रुपये के ये नोट है बाजार में

केंद्र सरकार ने जब से नई करेंसी जारी की है तब से ही 500 रुपये के दो प्रकार के नोट बाजार में नजर आ रहे है। देखने से पता चला है कि इन दोनों 500 के नोटों में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है लेकिन आपको बता दें कि इनमे से एक नोट नकली है और एक नोट असली है। सोशल मीडिया पर भी पिछले दिनों इस तरह की खबर को लेकर वीडियो वायरल हो रहे है। आइये आपको बताते है कि इनमे से असली नोट की पहचान किस तरह से कर सकते है?

PIB फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे 500 रुपये के नोट को फर्जी बताया जा रहा है और इस मामले में PIB ने फैक्ट चेक किया है, जिसकी सच्चाई अब सामने आ रही है। वीडियो के अनुसार आपको ऐसा 500 का कोई नोट नहीं लेना चाहिए जिसमे हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर गुजर जाती है या फिर गांधीजी की तस्वीर के एकदम नजदीक हो।

बाजार में चल रहे दोनों नोट मान्य

PIB ने फैक्ट चेक के बाद में सच्चाई सामने आई कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। RBI ने बताया है कि बाजार में चल रहे ये दोनों ही 500 रुपये के नोट मान्य है। इसलिए आपको 500 रुपये के नोट को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।