Bank Holiday : जुलाई में 16 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जल्द से निपटा लें जरूरी काम, ये रही छुट्टी की पूरी लिस्ट..

Bank Holiday : वर्तमान समय में लोगों के पास बैंक से जुड़े कई काम होते हैं। जिसके लिए उन्हें कई बैंक जाना पड़ता है। यदि आप भी बराबर बैंक जाया करते हैं या आपको भी बैंक से संबंधी कोई काम है तो ये खबर आपके का की है। दरअसल जुलाई महीने में बैंक 2 सप्ताह से ज्यादा दिन बंद रहेगा। ऐसे में बैंक की छुटियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप अपना कार्य पहले ही निपटा सके।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) चार कैटेगरी के लिए बैंक हॉलिडे तय करता है। रिजर्व बैंक ने जुलाई महीने का कैलेंडर जारी किया है, इसके मुताविक जुलाई 2022 में शनिवार और रविवार को सात छुट्टियां हैं। वहीं, राष्ट्रीय अवकाश के अलावा कुछ राज्यवार अवकाश भी दिए जा रहे हैं। सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और दिनों में होगी। इस स्तिथि में यदि आप बैंक जाने की सोच रहे हैं तो बैंक की छुटियां पता कर के ही जाएं।

जुलाई महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

  • 1 जुलाई शुक्रवार को रथ यात्रा (ओडिशा) के लिए अवकाश रहेगा।
  • 6 जुलाई बुधवार को एमएचआईपी दिवस के अवसर पर छुट्टियां मिलेगी (मिजोरम)
  • 5 जुलाई (मंगलवार) को गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है।
  • 7 जुलाई को खारची पूजा के लिए बैंक बंद रहेगा, जो कि त्रिपुरा में मनाया जाता है।
  • 9 जुलाई ईद-उल-अधा के लिए
  • 11 जुलाई को ईद-उल-अजहा (जम्मू कश्मीर) के लिए बंद रहेगा।
  • 13 जुलाई को भानु जयंती (सिक्किम) के लिए बंद
  • 14 जुलाई बेन डिएनखलम (मेघालय) के लिए बैंक बंद
  • 16 जुलाई हरेला (उत्तराखंड)के लिए अवकाश रहेगा
  • 23 जुलाई चौथा शनिवार रहेगा
  • 26 जुलाई को केर पूजा (त्रिपुरा) के लिए