आखिर Anand Mahindra ने नई दमदार SUV का नाम Scorpio-N ही क्यों रखा? ये रहा जवाब..

डेस्क : देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल्स कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने अपने नए दमदार स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) जिसे हाल ही में मार्केट में पेश किया था। उसके नामों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर तमाम लोग महिंद्रा स्कार्पियो-एन के बारे में बातें कर रहे हैं। जिस दिन इसकी लॉन्चिंग की गई, उस दिन ‘ScorpioN’ ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद महिंद्रा स्कार्पियो के टि्वटर हैंडल से महिंद्रा स्कार्पियो-एन की ऑफरोडिंग का वीडियो जारी किया गया।

इसी बीच महिंद्रा-एंड-महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को ट्विटर पर एक यूजर ने रिट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “आखिर आपने इसका नाम स्कॉर्पियो-एन ही क्यों रखा है जबकि आप इसे स्कॉर्पियन भी कह सकते थे” वही, इसके जवाब में आनंद महिंद्र ने कहा- “अच्छा सवाल है. आप क्या सोचते हैं? देखना दिलचस्प होगा कि सही जवाब के सबसे करीब कौन आता है…”

आनंद महिंद्रा के इस जवाब के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने अलग-अलग अनुमान लगाया। इनमें से कुछ लोगों के अनुमान पर आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई भी किया। एक यूजर ने लिखा था- “चूंकि पुरानी स्कॉर्पियो को जारी रखा गया है, इसलिए N का अर्थ ‘नया’ हो सकता है। ” इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘तुम सही जवाब के काफी करीब हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “SUV के बिग डैडी में संभावनाओं को एक्स्पोनेंशियल नंबर n (इनफिनिटी) तक बढ़ा दिया गया है.” इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा- “हां, यह तर्क का हिस्सा है…।”