Bank Holiday : नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टी की पूरी लिस्ट..

Bank Closed in November : अगला महीना यानी नवंबर 2023 सभी बैंकों का 15 दिनों के कामकाज को ठप्प करने वाला है. क्योंकि नवंबर में 2 शनिवार 4 रविवार को मिलाकर कुल साप्ताहिक छुट्टी 6 दिनों की बनती है और इसी महीने त्यौहार के चलते 9 दिन बैंक अलग से बंद रहेंगे.

ऐसे में आप अगर अगले महीने बैंक से कोई जरूरी काम करवाना चाहते हैं तो आप अभी जाकर बैंक से संपर्क कर अपने काम को करवा सकते हैं वरना आने वाले समय में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

2 शनिवार 4 रविवार की छुट्टी

नवंबर महीने में 11 और 12 शनिवार और रविवार की छुट्टी तो इधर 25 और 26 नवंबर को चौथे शनिवार के लिए और रविवार के लिए छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसी वजह सभी काम बंद रहेंगे यानी आप अपने काम को नवंबर की पहली ही सप्ताह में करवा लें.

ये है त्योहारी छुट्टी

  • 1 नवंबर को बेंगलुरु इंफाल और शिमला में कन्नड़ राज्योत्सव और करवा चौथ के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 नवंबर रविवार की छुट्टी सभी बैंकों के लिए सभी जगह पर.
  • 10 नवंबर को बंगला महोत्सव शिलांग में.
  • 11 और 12 नवंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी सभी जगह की सभी बैंकों के लिए.
  • 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा दिवाली और लक्ष्मी पूजा के लिए सभी बैंकों के लिए.
  • 14 नवंबर को दिवाली के उपलक्ष में सभी बैंकों के लिए.
  • 15 नवंबर को भाई दूज के लिए.
  • 19 नवंबर को रविवार की छुट्टी सभी बैंकों के लिए.
  • 20 नवंबर को छठ पूजा के उपलक्ष में पटना और रांची में सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 नवंबर को सेंग कूट स्नेम के लिए देहरादून और शिलांग में.
  • 25 और 26 नवंबर को चौथे शनिवार और रविवार की उपलक्ष में सभी जगह के बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में कुछ जगहों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 नवंबर को कनक दास जयंती के उपलक्ष में बेंगलुरु के बैंक बंद रहेंगे.