जरूरी खबर! जनवरी 2022 में कुल 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक कर ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

डेस्क: साल 2021 बीत चुका है और नया साल 2022 का आगमन हो चुका है, ऐसे में अगर आपको भी जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है, या फिर आप बैंक ब्रांच जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले जनवरी महीने में बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे कि आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जानकारी के लिए आपको बता दें की जनवरी महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद होने वाले हैं।

RBI की ओर से जारी इस होलीडे के मुताबिक, जनवरी में 9 दिन तक बैंक के कामकाज प्रभावित होंगे, वही इसके अलावा वीकेंड की छुट्टियां अलग हैं, बैंक ग्राहक इन दिनों में ब्रांच में न पैसे जमा कर सकेंगे और न ही निकाल सकेंगे, वे चाहें तो ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा बैंक बंद होने पर भी मिलती रहेगी, तो चलिए देख लेते हैं कि जनवरी में छुट्टियां किस दिन होंगी।

ये रहा छुट्टी की पूरी लिस्ट:-

  • 1 जनवरी: पूरे देश में नए साल की छुट्टी
  • 2 जनवरी: रविवार
  • 4 जनवरी: सिक्किम में लुसुंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे
  • 8 जनवरी: दूसरा शनिवार.
  • 9 जनवरी: रविवार.
  • 11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
  • 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद की जयंती.
  • 14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे).
  • 15 जनवरी: उत्तरायण, माघ संक्रांति, संक्रांति पोंगल, तिरुवल्लूर दिवस (पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु).
  • 16 जनवरी: रविवार
  • 18 जनवरी: ताई पूसम (तमिलनाडु).
  • 22 जनवरी: चौथा शनिवार.
  • 23 जनवरी: रविवार.
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस.
  • 30 जनवरी: रविवार.
  • 31 जनवरी: मे-डैम-मे-फी (असम).