Bank Holiday : सितंबर में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जल्द से निपटा लें जरूरी काम, ये रही छुट्टी की पूरी लिस्ट..

न्यूज डेस्क : इस महीने में काफी सरकारी छुट्टी देखने को मिली। जिसके तहत बैंक कई दिनों बंद रहे। यह छुट्टी अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग दिन रहा। ऐसे में अब आने वाले महीना सितंबर में भी कई छुट्टियां है, जिसके तहत बैंक बंद रहेंगे। यदि आप बैंक से जुड़े काम को निपटाना चाहते हैं तो जल्दी निपटा लें। अन्यथा अगले माह आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक सितंबर महीना में कुल 13 छुट्टियां है। ऐसे में आप इन छुट्टियों को पहले से जान लें, ताकि अपना काम निपटाने में सहूलियत हो सके।

बता दें कि सितंबर महीना होने वाली छुट्टियां अलग-अलग प्रदेशों के हिसाब से अलग-अलग दिन होंगी। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार आगामी माह में कुल 8 छुट्टियों के तहत बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही कुल 6 छुट्टी शनिवार और रविवार के लिए रहेगी। इसको अब देखें तो सितंबर महीने में कुल 13 छुट्टियां है। यानी कि अगले महीने 13 दिन बैंक में ताला लगा रहेगा। यदि आप भी कुछ बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम को लेकर बैठे हैं तो इसे जल्दी निपटा लें।

सितंबर माह में होने वाले छुट्टि‍यों की सूची

  • 1 स‍ितंबर- गणेश चतुर्थी
  • 4 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 6 स‍ितंबर- कर्मा पूजा (झारखंड)
  • 7 और 8 स‍ितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुरम और कोच्ची
  • 9 स‍ितंबर- इंद्रजाता (सिक्किम के गंगटोक)
  • 10 स‍ितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती / सिक्किम के गंगटोक
  • 11 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 18 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 21 स‍ितंबर- श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस (तिरुवनंतपुरम और कोच्ची)
  • 24 स‍ितंबर- चौथा शन‍िवार
  • 25 स‍ितंबर- रव‍िवार अवकाश
  • 26 स‍ितंबर- नवरात्र‍ि स्‍थापना (जयपुर और इंफाल)