Bank FD : ये बैंक दे रहा 9% तक का ब्याज दर, बस इतने दिनों तक है ऑफर! जानें –

Bank FD : हमारे देश में कई सारे बैंक है जो आपको कई प्रकार की स्कीम ऑफर करते है। इसी तरह हमारे देश में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक के अलावा कई स्मॉल फाइनेंस बैंक भी है जो ग्राहकों को डिपॉजिट पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

इन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा बचत खाते के साथ ही फिक्स डिपॉजिट पर भी बंपर ब्याज दिया जा रहा है। इस लिस्ट में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को फिक्स डिपाजिट पर 9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

आपको बता दे, हाल ही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक द्वारा नई ब्याज दर 2 जनवरी 2024 से लागू कर दिए हैं गई है। बैंक द्वारा ब्याज दर में बदलाव के बाद 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 9% और सामान्य नागरिकों को अधिकतम 8.50% ब्याज दिया जा रहा है।

आम ग्राहकों के लिए ब्याज दरें

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी जबकि 15 से 60 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 4.25% ब्याज दे रहा है। इसके अलावा 61-90 दिनों की FD पर 5 फीसदी जबकि 90-180 दिन की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। जबकि 181 से 364 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 8 फीसदी और 365 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 8.50% ब्याज दिया जा रहा है।

क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना है सुरक्षित

अगर आपका किसी बैंक में खाता है तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि अगर आपका बैंक डिफाल्ट होता है या फिर डूब जाता है तो आपको बैंक में जमा रकम पर 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। ये राशि आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) की ओर से दी जाती है। बता दें कि DICGC रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। DICGC देश के बैंकों का इंश्योरेंस करता है। देश के ज्यादातर बैंक डीआईसीजीसी के पास रजिस्टर्ड हैं।