LIC Scheme : केवल एक प्रीमियम में लाइफटाइम पेंशन का इंतजाम – हर महीने मिलेगा पैसा..

डेस्क : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कुछ समय पहले जीवन शांति पॉलिसी भी शुरू की थी। इस स्कीम की ये खासियत योजना के तहत मिलने वाली पेंशन है। कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करके जिंदगी भर मासिक पेंशन भी ले सकता है।

आप न्यू जीवन शांति पॉलिसी से अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को आसानी से पूरा भी कर सकते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें पॉलिसीधारक के पास सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी के बीच चुनने का भी ऑप्शन होता है। आज के समय में आप पैसों के मामले में किसी पर भी निर्भर नहीं कर सकते। बेहतर है कि आप अपना इंतजाम खुद ही करें। इसके लिए LIC की यह स्कीम आपके काफी काम आ सकती है।

कितने साल बाद पेंशन इमीडिएट एन्युटी के विकल्प के तौर पर पॉलिसी लेने के तुरंत बाद आपको पेंशन की सुविधा मिल जाएगी। वहीं डिफर्ड एन्युटी ऑप्शन में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद ही पेंशन की सुविधा शुरू हो सकती है। आप चाहें तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू भी कर सकते हैं और चाहें तो बाद में भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप अभी 40 साल के उम्र के हैं, आप 5 लाख रुपये एक साथ इस योजना में निवेश भी करेंगे, तो आपके पास तुरंत या 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन शुरू करने का विकल्प भी होगा।