क्या आप जानते हैं Ration Card से फ्री राशन के अलावा मिलती हैं और भी कई सुविधाएं, बस कर दे अप्लाई..

डेस्क : राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। राशन कार्ड (Ration Card) पर लोगों को फ्री राशन के अलावा कई सुविधाएं दी जाती हैं। कई जगह ऐसा देखा जाता है कि राशन कार्ड धारकों को सिर्फ राशन के अलावा कुछ नहीं मिलती है। वहीं लोगों को भी जानकारी नहीं होती की उससे साथ गलत हो रहा है। उसे कई सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। तो आइए सभी राशन कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को जानते हैं।

राशन कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को राशन दी जाती है। कोरोना काल के दौरान तो कई परिवार इसी पर निर्भर थे। राशन कार्ड पर अनाज लेने के लिए न्यूनतम दर देने होते हैं, जो कि बाजार से काफी कम है। वहीं गोनाकाल में कोरोना काल में बिल्कुल मुफ्त दिया जाने लगा। इस पर फ्री गेहूं, चावल के अलावा कई सुविधाएं देने की प्रावधान है।

मिलती है इन सुविधाओं का लाभ : राशन कार्ड पर मुफ्त अनाज के अलावा कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। इस कार्ड को आप निवास प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। राशन कार्ड हर सरकारी कार्य में एक प्रमुख दस्तावेज के तौर पर पेश किया जा सकता है। बच्चों के स्कॉलरशिप्स वगैरह में भी राशन कार्ड को देखकर सुविधाएं प्रदान की जाती है। इससे उक्त व्यक्ति के आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जा सकता है। जिससे कई प्रकार की लाभ दिया जा सके।

ऐसे करें राशन कार्ड के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in एवं epds.bihar.gov.in पर जाए।
  • इस पेज पर दिए गए डाउनलोड फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र पर जाएं।
  • इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पेश कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क की बात करें तो 5 से 45 तक है।
  • आवेदन फॉर्म को फील करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।
  • अब फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका कार्ड बन कर आ जाएगा।