युवक ने ChatGPT की मदद से 15 हजार में बनाया AI स्टार्टअप, अब ₹1.24 करोड़ में बेच दिया…..

Business Ideas : कॉलेज स्टूडेंट हो या कंटेंट क्रिएटर सभी आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (AI ChatGPT) का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे तो अच्छी बात है की बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों को अपग्रेड करने में कसर नहीं छोड़ी है लेकिन अब इसी टेक्नोलॉजी को फॉलो करते हुए दो दोस्तों ने एक स्टार्टअप शुरू किया और यह स्टार्टअप केवल 15 हजार रुपए से शुरू करने के बाद सीधे 150,000 डॉलर यानी 1.24 करोड़ रुपए का कर दिया.

दो दोस्त ने खड़ा कर दिया करोड़ों का बिजनेस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों दोस्त की मुलाकात एक प्रसिद्ध सिलिकॉन वैली स्टार्टअप एक्सीलरेटर ए कांबिनेशन द्वारा आयोजित वर्चुअल स्टार्टअप के कार्यक्रम में हुआ था. जहां दोनों ने अपनी अपनी बात को एक दूसरे से शेयर किया और इस दौरान दोनों ने या फैसला लिया कि एक साथ मिलकर खाली समय में कुछ ऐसा काम करें कि हम अपनी बिजनेस को खड़ा कर सके.

185 डॉलर से शुरू किया बिजनेस

बात दें कि, इस बिजनेस को दोनों दोस्तों ने 185 डॉलर की शुरुआती लागत से शुरू किया और एक जबरदस्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट को बनाया इसके बाद उन्होंने मार्केट रिसर्च के लिए Chat GPT को देखा और उन्होंने उस सारे प्रश्न पूछ कर सारे जवाब इकट्ठा कर मार्केट में उस फार्मूले को लागू कर अपने बिजनेस को बढ़ावा दिया.

देखते देखते पहुंच गया 150,000 डॉलर

उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत वेब डोमेन के लिए 150 डॉलर और होस्टिंग डेटाबेस के लिए 35 डॉलर रुपए खर्च किया था. इन दोनों दोस्तों का नाम ऐएलो ओ और पावर्स था. दोनों ने अपने इस बिजनेस डेनियल डी कॉर्नल को 150,000 डॉलर में 7 महीने बाद बेच दिया. अगर आप चाहे तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की वजह से अपना बिजनेस शुरु कर आप भी लाखों करोड़ों कमा सकते हैं.