मजदूरों के लिए शुरू होगी Push-Pull Train, सफर भी होगा आराम और किराया भी कम…

Push-Pull Train: केंद्र सरकार की ओर से देश भर के 100 प्रमुख रेलमार्गों में पुल-पुश ट्रेनों की तैयारी तेज हो गई है. जिसके लिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) को 600 पुल-पुश ट्रेन इंजन के उत्पादन के लिए टेंडर भी दे दिया गया है. जिसमें से 100 इंजनों से नॉन एसी ट्रेनों को संचालन किया जाएगा तो वहीं बाकी 500 से मालगाड़ी चलाई जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवंबर की पहले सप्ताह से ही दिल्ली से मुंबई और पटना के बीच में पहले पुल-पुश ट्रेन चलाने की तैयारी हो गई है. इधर इन्हीं में से एक ट्रेन को दिल्ली से चेन्नई हैदराबाद के लिए शुरू किया जाएगा जिसको लेकर रेलवे बोर्ड ने अभी तक फैसला नहीं किया है. हालांकि, इन ट्रेनों के इंजन के निर्माण में 15000 करोड रुपए का खर्च आ रहा है. जिसकी लागत से यह तैयार किया जाएगा.

110 से 130 किलोमीटर होगी रफ्तार

बात दें कि, उत्तर प्रदेश बिहार जैसे कई बड़े राज्यों से लोग काम के सिलसिले में दिल्ली हरियाणा मुंबई काम के लिए जाते हैं और उन्हें एसी की टिकट नहीं बल्कि स्लीपर कोच की टिकट की जरूरत होती है. ऐसे में उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से या फैसला लिया जा रहा है ताकि उन्हें कम समय में एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंचा जा सके. हालांकि, अभी तक तो राजधानी और शताब्दी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती हैं. जिसके बाद अब इन इंजन के निर्माण के बाद बाकी सभी ट्रेनें इसी रफ्तार से दौड़ेंगी.