RBI के 500 रुपए के 88 हजार करोड़ से ज्यादा के नोट हुए गायब, RTI में बड़ा खुलासा! कहां गए, क्या हुआ RBI को भी नहीं पता

RBI 500 Missing Notes: अभी तक हम लोग यही सुनते आए हैं या आप भी सुने होंगे कि देश में पैसा आरबीआई (RBI) मुद्रित करती है या फिर उसको बैंकों में रेगुलेट करती है। लेकिन इस बार एक अजब मामला देखने को मिला है। जो उपयुक्त धारणा के लिए विरोधभास का काम कर सकता है।

अभी तक आप लोग बैंक में चोरी, दुकान में चोरी देखे होंगे लेकिन कभी छपा पैसा गायब हो जाए और किसी को कानों कान खबर नहीं हो ऐसी संभावनाएं बहुत कम है।

लेकिन इस बार कुछ ऐसा हीं हुआ है। इस घोटाले का खुलासा आरटीआई (RTI) से हुआ है। तो आइए जानते हैं क्या है यह घोटाला। दरअसल, फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 1760.65 मिलियन डॉलर 500 के नोट रहस्मय ढंग से गायब हो गया है। इसमें से अप्रैल 2015 से मार्च 2016 के बीच नासिक मिंट में मुद्रित 210 नोट भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार, टकसालों ने नए डिजाइन के 500 रुपए के 8810.65 मिलियन नोट जारी किया लेकिन 7260 मिलियन के नोट ही आरबीआई को मिले। बाकी का कुछ पता ही नहीं चला। आंकड़े की मानें तो रहस्मय ढंग से गायब हुए नोटों की कीमत 88032.5 करोड़ रूपए है।

इस मसले पर जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया।

भारत सरकार द्वारा नोटों की छपाई तीन मिंटो में की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड बेंगलुरु, करेंसी नोट प्रेस नासिक, बैंक नोट प्रेस देवास में मुद्रित करती है। नोटों की मुद्रण के बाद भारतीय रिजर्व बैंक वॉल्ट में वेजता है। यहीं से भारतीय अर्थव्यवस्था में वितरण के लिए नोटों को भेजा जाता है।