पुनीत राजकुमार के चाहने वाले चलने लगे उनकी चाल, नेत्रदान के लिए बड़ी तादाद में अस्पताल पहुँच रहे उनके फैंस

डेस्क : बीते दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था। उन्होंने मात्र 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके चलते वह डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर के पास जाने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली।

Kannada actor Puneeth Rajkumar in ICU after heart attack - Hindustan Times

जाते-जाते पुनीत राजकुमार एक ऐसा काम करके गए जो शायद ही किसी जाने-माने सितारे ने किया होगा। दरअसल उन्होंने अपनी आंखें दान कर दी। आंखें दान करने का रिवाज उनके परिवार में पहले से ही चला रहा है। उनके पिताजी और माताजी भी आंखें दान कर चुके हैं। उनके चाहने वाले भी अब अपने नेत्र दान करके समाज में सकारात्मक योगदान करते हुए नजर आ रहे हैं।

Puneeth Rajkumar: There can be only one Rajkumar: Puneeth Rajkumar | Kannada Movie News - Times of India

बेंगलुरु में स्थित नारायण नेत्रालय में पुनीत राजकुमार के चाहने वालों की खचाखच भीड़ लग गई है। सभी लोग अपनी आंखें दान करने के लिए पहुंच गए हैं। फिलहाल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लगातार चल रही है। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि आंखें दान करने के काम में दिन रात लगे रहना पड़ रहा है। पुनीत राजकुमार के मेमोरियल स्थान से उनके चाहने वाले सीधा अस्पताल पहुंचकर नेत्रदान कर रहे हैं।

Puneeth Rajkumar and wife Ashwini celebrates 16th wedding anniversary in Maldives. The actor is gearing up for the release of two upcoming movies Dodmane Huduga and Chakravyuha. - Filmibeat

पहले बेहद ही कम लोग अपनी आंखों को दान देने के लिए पहुंचे थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ गई है। रोजाना 200 से ऊपर लोग अपने नेत्रदान करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल के लिए 30 लोगों की सर्जरी की जा चुकी है और कई लोगों के घर से डॉक्टर को फोन आ रहा है। बता दें कि फोन उन लोगों के घर से आ रहा है, जिनके घर में किसी की मृत्यु हो गई हो।