कोर्ट ने सिर्फ 50 हजार के मुचलके पर ही नहीं बल्कि इन शर्तों पर छोड़ा राज कुंद्रा को जेल से

डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस वक्त जेल से बाहर आ गए हैं, बता दें कि जैसे ही वह जेल से बाहर निकले तो सभी चौक गए। ऐसे में किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि आखिर इतने बड़े मामले में फंसने के बाद राज कुंद्रा बाहर कैसे आ गए ? बता दें की कोर्ट ने अपनी कानूनी प्रक्रिया में यह पाया कि राज कुंद्रा किसी भी प्रकार से दोषी नहीं है। ऐसे में पोर्न कंटेंट अपलोड करने में उनका कोई हाथ नहीं है। इस मामले में मंगलवार को कुंद्रा जेल से बाहर आ चुके हैं।

अब आपके भीतर यह इच्छा उठ रही होगी कि आखिर किस वजह से राज कुंद्रा को जेल से रिहा किया गया ? तो बता दें कि सेशन कोर्ट ने राज कुंद्रा से कहा कि बाहर निकलने के बाद वह किसी भी प्रकार से सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। सेशन कोर्ट ने कहा है कि जांच आगे चल रही है, इस वजह से उनको छोड़ा जा रहा है। जब तक जांच पूरी होती है तो हम राज कुंद्रा को बंधक बना कर नहीं रख सकते। जांच पूरी होने और निष्कर्ष निकालने के बाद ही किसी को जेल में डाला जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि 19 जुलाई की रात 10:00 बजे मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को उनके घर से अरेस्ट कर लिया था।

करीब 2 महीने तक राज कुंद्रा जेल में रहे, बता दें कि इस मामले पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 पन्नों की चार्जशीट दायर की। इस चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी से लेकर शरलीन चोपड़ा तक सभी शामिल है। फिलहाल राज जेल से बाहर आ गए हैं लेकिन उनकी वियान इंडस्ट्री से जुड़े सभी मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। 19 जुलाई के बाद से यह मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट से हाई कोर्ट तक चला गया। राज कुंद्रा ने कहा कि वह इस मामले में किसी भी तरह से आरोपी नहीं है और इस वजह से वह हाई कोर्ट तक गए थे।