₹52 लाख का घोड़ा-10 करोड़ कैश-सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन और नोरा फतेही को गिफ्ट की थी करोड़ों की BMW कार

डेस्क : इस वक्त ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सुकेश चंद्रशेखर को मनी लॉन्डरिंग केस के चलते जेल में बंद है। जेल के भीतर रहते हुए उसने 200 करोड़ रुपए की उगाही की है। रूपए की धोखाधड़ी का आरोप सुकेश चंद्रशेखर पर ईडी द्वारा लगाया गया है। इस मामले में बॉलीवुड की दो सेलिब्रिटीज का नाम भी सामने आया है।

सबसे पहले तो ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग के केस पर पूछताछ की थी। जैकलीन ने साफ कह दिया था कि वह किसी सुकेश चंद्रशेखर को नहीं जानती हैं, लेकिन हाल ही में आई कुछ इंटिमेट होती हुई तस्वीरें जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर के बारे में कुछ और ही बता रही हैं। ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में 8 लोगों का नाम दर्ज किया गया है जो इस प्रकार है: सुकेश चंद्रशेखर, लीन मारिया पॉल, दीपक रमदानी, प्रदीप रामदानी, वकील मोहन राज, अरुण मुत्थु, हवाला कारोबारी अवतार सिंह कोचर, कमलेश कोठरी शामिल हैं।

सुकेश चंद्र शेखर और जैकलीन फर्नांडिस के बीच गहरी दोस्ती थी जिसके चलते सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 1 करोड़ रूपए बतौर गिफ्ट के तौर पर दिए थे। इतना ही नहीं सुकेश ने 4 पर्शियन बिल्ली के साथ 52 लाख का घोड़ा भी जैकलिन फर्नांडिस को सुकेश ने गिफ्ट दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में था तो रोजाना जैकलिन से फोन पर बातचीत किया करता था। जब वह जमानत पर आया तो जैकलीन को लेकर चेन्नई के एक होटल में रुका। दोनों ने कई रातें होटल में एक साथ बिताई। जिस प्लेन में सुकेश जैकलिन से मिलने के लिए गया था वह एक प्राइवेट जेट था। इस प्राइवेट जेट में 8 करोड़ रुपए खर्च किया गया था। इतना ही नहीं बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर नोरा फतेही के ऊपर भी सुकेश ने 1 करोड़ रुपए खर्च किया और एक आईफोन भी दिया है।

ईडी का कहना है कि सुबह चंद्रशेखर ने मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े से बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए काले धन को सफेद किया है। भारत में मनी लांड्रिंग करना एक अपराध है। ऐसे में यदि जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही इस केस में पकड़े जाते हैं तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Exit mobile version