शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दायर की 1500 पन्नों की चार्जशीट

डेस्क : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा खिलाफ क्राइम ब्रांच टीम काफी सख्ती से पेश आ रही है। बता दे की 19 जुलाई को रात 10:00 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा के घर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार करने की वजह यह थी की वह अश्लील फिल्में बनाने का कारोबार करते थे। राज कुंद्रा बातों ही बातों में छोटे कलाकारों का विश्वास जीत लेते थे। इस काबिलियत को उन्होंने अपना हथियार बनाया और कई नौजवान लोगों से अपनी अश्लील फिल्म में एक्टिंग करवाई। हाल ही में मुंबई पुलिस ने 1500 पेज की चार्जशीट दायर की है।

राज कुंद्रा मामले पर पिछली बार 8 सितंबर 2021 को सुनवाई हुई थी। उनकी अर्जी की सुनवाई 16 सितंबर 2021 तक टल गई थी। राज कुंद्रा की अश्लील फिल्म निर्माण कार्य में 11 लोग जुड़े थे। इन सभी 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि हम सीबीआई के साथ लगातार संपर्क में है और इस मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं, ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एसीपी लेवल के अधिकारी खोजबीन कर रहे हैं। उनका कहना है कि 11 लोगों के अलावा और कोई भी इस मामले में शामिल नहीं है।

जब पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि मुंबई के मढ़ इलाके के एक बंगले में वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्म बन रही है तो उन्होंने शक के बिनाम पर वहां छापामारी की थी, किसी ने कहा था कि यहां पर अश्लील फिल्मों का निर्माण होता है। ऐसे में जब पुलिस के अधिकारी सिविल ड्रेस में बंगले पर पहुंचे तो उन्होंने आपत्तिजनक स्थिति में होती हुई शूटिंग को रोक दिया और सभी को मौके से धर लिया। मौका ए वारदात से मॉडल, कैमरामैन, ग्राफिक डिजाइनर को पकड़ लिया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे मामले से जुड़े अन्य पेच खुलते चले गए।