अपने पिता के पहली बरसी के बाद पैतृक गांव पहुंचे चिराग, बड़ी मां से गले लग फिर हुए भावुक

न्यूज डेस्क: लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान का 12 सितंबर को पटना स्थित आवास पर बेटे चिराग पासवान के द्वारा बरसी मनाया गया। इस दौरान देश के कई बड़े-बड़े नेता इस पुण्यतिथि में शामिल हुए, इसी बीच रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपने पिता के पाली पुण्यतिथि मनाने के बाद अपने पैतृक खगरिया जिले स्थित शहरबन्नी गांव पहुंचे, वहां पहुंचने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने अपने पिता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, उसके बाद अपनी पड़ी मां राजकुमारी देवी के पास पहुंचे।

उसके बाद बड़ी मां से गले लगते हैं, फूट फूट कर रोने लगे, राजकुमारी देवी ने उन्हें सीने से लगा लिया। और फिर भावुक हो गए। इस दौरान मां-बेटे का प्रेम देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। जानकारी के लिए आपको बता दें रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव शहरबन्नी में भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें शहरबन्नी सहित आसपास के गांवों के 5 हजार से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। चिराग की बड़ी मम्मी राजकुमारी देवी ने पूरे कार्यक्रम की कमान संभाली। मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चिराग के कहने पर वे पटना से शहरबन्नी आईं हैं, और यहां व्यवस्था को देखेंगी। पंडाल कहां लगना है, भोज का आयोजन कैसे होगा, कौन-कौन आएगा, खाने में क्या-क्या बनेगा? इसकी देखरेख का पूरा जिम्मा बड़ी मम्मी के पास रहा।