राज कुंद्रा पोर्न मामले पर खुलकर बोली शिल्पा शेट्टी, मुझे नहीं पता वो क्या करते थे- मैं अपने काम में बिजी रहती थी

डेस्क : राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले पर अब एक अहम जानकारी निकलकर आई है, बता दें कि राज कुंद्रा ने इस काम को करने के लिए केनरीन नाम की कंपनी बनाई थी। यह कंपनी उन्होंने ब्रिटेन में रहकर शुरू की थी। साथ ही साथ उन्होंने इस कंपनी की नींव रखने के लिए 8-10 करोड़ रूपए इन्वेस्ट किए थे। राज कुंद्रा भारत में बनाए गए नियम कानून से बचने के लिए इस कंपनी को विदेश में खोला था। उपर्युक्त बताई गई कंपनी ने हॉटशॉट नाम की एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण किया था। इस हॉटस्पॉट नाम के एप्लीकेशन पर अश्लीलता भरी वीडियो मौजूद थे। फिलहाल के लिए इस हॉटशॉट नाम की एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्लीकेशन को रोजाना 1 मिलियन यानी कि 10 लाख लोग देखते थे।

इसके बाद जैसे ही गूगल द्वारा इस एप्लीकेशन को बंद किया गया तो राज कुंद्रा ने अपना शातिर दिमाग लगाकर एक नई एंड्रॉयड एप्लीकेशन खोज निकाली। इस एप्लीकेशन का नाम उन्होंने बोलीफेम रखा। बता दें कि गूगल पर जो एंड्राइड एप्लीकेशन होती है, उनको गूगल द्वारा मानदंडों पर खरा उतरना पड़ता है। ऐसे में राज कुंद्रा की एप्लीकेशन गूगल द्वारा दिए गए मानदंडों पर खरी नहीं उतरी और उसको हटा दिया गया। चार्ज शीट में साफ लिखा गया है कि राज कुंद्रा पोर्न शूटिंग करने के लिए मुंबई के अलग-अलग बंगले का इस्तेमाल करते थे। वह लगातार अलग-अलग जगह पर जाते और वहां पर शूटिंग करते थे। इस काम को करने के लिए उन्होंने कई छोटे प्रोडक्शन हाउस की मदद ली थी।

19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी होने के बाद उनको पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मात्र 14 दिन के बाद ही उनको न्यायिक हिरासत में डाल दिया गया। ऐसे में आज तक वह जेल में बंद है और उनकी जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया गया है। बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि यदि राज कुंद्रा के मामले पर ढील दी जाती है तो वह देश छोड़कर बाहर चले जाएंगे और उनको वापस लाना मुश्किल हो जाएगा।

इस वक्त राज कुंद्रा के ऊपर धारा 292 और 296 लगी हुई है। इन दो धाराओं के मुताबिक यदि अश्लील सामग्री बनाकर बेचा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के नियम है। उनके ऊपर विश्वासघात करने और महिलाओं पर जबर्दस्ती अश्लील काम करने का दबाव बनाया गया था साथ ही उक्त धाराएं भी उन पर लगी हुई हैं। शिल्पा शेट्टी के बयान भी चार्ज शीट में दर्ज हैं, जिसमें लिखा है की इस काली करतूत के बारे में उनको ज़रा भी भनक नहीं लगी क्यूंकि वह अपने काम में बिजी थी।