अब Tipu Sultan पर नहीं बनेगी Film- निर्माता संदीप सिंह ने मांगी माफी, जानें- क्यों बदला फैसला…

Tipu Sultan : फिल्म मेकर संदीप सिंह अपनी अगली फिल्म टीपू सुल्तान Tipu Sultan पर बनाने को लेकर बीते कई दिनों से उत्साहित थे। लेकिन अब खुद संदीप सिंह से ही इस बात का ऐलान कर दिया है की वे टीपू सुल्तान Tipu Sultan पर फिल्म नहीं बनाएगे, सिर्फ यही नहीं उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है। इस बात का ऐलान संदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

दरअसल सोमवार को संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया की वे अब Tipu Sultan टीपू सुल्तान Tipu Sultan पर फिल्म नहीं बना रहे है। संदीप ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की हजरत टीपू सुल्तान Tipu Sultan पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने या दुर्व्यवहार करने से बचें। 

इसके साथ ही संदीप ने माफी भी मांगी है। संदीप ने मानफी मांगते हुए आगे लिखा है की अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था,

क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता हूं। भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें। आपको बता दे की संदीप अपनी फिल्म में Tipu Sultan टीपू सुल्तान के बारे में सब कुछ बताना चाहते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान संदीप ने बताया था की वे टीपू सुल्तान Tipu Sultan के नकारात्मक पहलू को लोगों के सामने लाना चाहते हैं। संदीप ने इस फिल्म में मोशन पोस्टर में ये बताने की कोशिश की थी की किस तरह से टीपू सुल्तान Tipu Sultan ने हिंदुओं पर अत्याचार किया था। लेकिन अब फिल्म ना बनाने ए ऐलान के बाद उ मोशन पोस्टर को भी डिलीट कर दिया गया है