मां बनने को बेताब है अभिनेत्री स्वरा भास्कर, बोलीं- अब मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा..

डेस्क: सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों को लेकर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जल्द मां बनना चाहती हैं, और इसके लिए उन्होंने बच्चा गोद लेने का फैसला किया है। उन्‍होंने खुलासा किया कि वो भी अपना परिवार और बच्‍चा चाहती हैं, इसलिए उन्‍होंने बिना शादी किए ही एक बड़ा कदम उठाया है।

स्वरा ने इसके लिए सरकारी संस्था में खुद का पंजीकरण भी करवा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा भास्कर ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स एथॉरिटी (CARA) में खुद को प्रॉस्पेक्टिव पैरेंट के रूप में पंजीकृत करवा दिया है।

उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा बच्चे और परिवार चाहती थी। मुझे लगा कि इस खुशी को हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका गोद लेना है। खुशकिस्मती है कि भारत में सिंगल वुमन को गोद लेने की अनुमति है। मैं ऐसे कुछ माता-पिताओं से मिली हूं, जिन्होंने बच्चे गोद लिये हैं। ऐसे बच्चों से भी मिली हूं, जिन्हें किसी ने गोद लिया है और अब वयस्क हैं।

Swara Bhaskar

आगे उन्होंने बताया कि “मुझे सारी प्रक्रिया को समझने में मदद की। सब रिसर्च करने के बाद मैंने अपने माता-पिता से बात की और वो इसके लिए राजी हो गये हैं और इसमें मेरी पूरी मदद कर रहे हैं। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वो अब बच्चा गोद लेने के लिए एक प्रॉस्पेक्टिव पैरेंट हैं। बॉलीवुड में सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, सनी लियोनी जैसे कलाकार भी एडॉप्शन के जरिए पैरेंट बन चुके हैं।

बताते चलें कि स्वरा ने हाल ही में सोहो लंदन इंटरनेशनल इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में शीर कोर्मा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता है, जिसके लिए स्वरा को सोशल मीडिया में खूब बधाइयां दी जा रही हैं। स्वरा ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- ट्विटर के दोस्तों का शुक्रिया। मैं आपके विनम्र शब्दों और सह्रदयता को जज्ब कर रही हूं। यह सही है कि ट्विटर पर मुझे खूब गालियां मिली हैं, लेकिन उतना ही प्यार भी मिला है। मैंने यहां सच्चे दोस्त बनाये हैं, जिनका खूब सपोर्ट मिलता है।