आ सकती है तीसरी लहर, मिला Corona का नया वेरिएंट !, अब तक आए इतने मामले

डेस्क : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लंबे समय से आशंका चली आ रही है और अब इसी बीच वायरस का एक नया वेरिएंट सामने आ गया है. दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते ममालों के बीच मल्टीपल म्युटेशन के साथ कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट का पता लगा है. इससे पहले WHO के यूरोप ऑफिस ने भी कहा था कि कुछ दिन में कोविड-19 से मौत के मामले बढ़ने की आशंका है।

काल्पनिक चित्र

कैसा है Corona का यह नया वेरिएंट? Genomic sequencing के बाद पता चला है कि यह वेरिएंट B1.1.529 है और अब तक इसके 22 मामले सामने आ चुके हैं. यह नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है. इससे पहले भी कोरोना के वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में ही पाए जा चुके हैं. पिछले साल भी सबसे पहले कोरोना के Beta वेरिएंट का पता दक्षिण अफ्रीका में ही चला था. इस साल की शुरुआत में भी कोरोना वेरिएंट C.1.2 का पता दक्षिण अफ्रीका में ही लगा था।

क्या कह रहा WHO?

हाल ही में WHO के यूरोप ऑफिस ने कहा है कि पूर्वानुमानों के अनुसार 53 देशों में अगले वसंत तक Coronavirus से लगभग 7 लाख और लोगों की मौत हो सकती है, जिससे कि संक्रमण से मौत के कुल मामले 20 लाख से भी पार हो सकते हैं।

कोरोना के मामले बढ़ने की बात पर WHO ने सभी देशों से कहा कि कमजोर इम्युनिटी वाले, और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों समेत सबसे अधिक संवेदनशील आबादी को टीके की बूस्टर खुराक देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

WHO यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ क्लूजे ने एक बयान जारी किया है उन्होंने सभी से अपील की है कि, ‘आज पूरे यूरोप और मध्य एशिया में कोविड-19 की वजह से हालत बहुत गंभीर है. हमारे सामने आने वाली ये सर्दियां एक चुनौती है, लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोड़नी है. क्योंकि हम सब-सरकारें, स्वास्थ्य अधिकारी और आम लोग इस महामारी पर काबू पाने में निर्णायक कार्रवाई कर सकते हैं”।