Akshay Kumar ने मुग़लकाल के इतिहास पर उठाया सवाल, कहा- पृथ्वीराज चौहान पर 3-4 लाइनें और मुगलों पर पूरी किताब?

अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन-दिनों चर्चा का विषय बने हुए है. बता दें कि ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म चाहमान वंश के एक राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की अहम भूमिका निभा रहे हैं.

गौरतलब है कि इस फिल्म के रिलीज से पहले ही अब अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में ये बड़ी बात कही है। जिसके बाद से ही सभी सोचने पर मजबूर हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास की किताबों में पृथ्वीराज चौहान के बारे में लिखने वाला कोई नहीं है. मैं शिक्षा मंत्री से अपील करता हूं कि इस मामले का संज्ञान ले. मुझे पता है हमें मुगलों के बारे में पता होना चाहिए, लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है, वो कौन थे, क्या थे, उनकी बोल चाल, उनका काम करने का तरीका.. क्योंकि वे भी महान थे.

हालांकि अक्षय यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से, हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2-3 पंक्तियां हैं, लेकिन इनवेडर्स के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही डीप में जानकारी दी गई है. वे कितने महत्वपूर्ण थे ये जानना सबका अधिकार है. उनकी वीरता की गाथा लोगों को जानना जरूरी है.