Lalu Yadav के ऐलान से BJP में हड़कंप, क्या फिर से पलटी मारेंगे CM Nitish Kumar……

डेस्क : देशभर में बिहार की राजनीति ऐसी है कि कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। जब भी कोई नेता एक दूसरे से मिलते हैं तो लोग अटकलें लगाना शुरू कर देते हैं। कई बार ये अटकलें सच भी साबित हुई हैं। ऐसे में नौवीं बार शपथ लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजप्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले गुरुवार को विधानसभा के बाहर एक-दूसरे से मिलते दिखे। इसके बाद राजनीति में चर्चाएं तेज हो गईं। अब इस पर नीतीश कुमार का बयान आया है।

इस मुलाकात के बाद लालू ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं। लालू के इस बयान पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा लोगों नमन करते रहते हैं। ये मेरी आदत है। इसका कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘कौन क्या कहता है, इसमें मत पड़िए। हम सब एक साथ वापस आ गए हैं, जैसे हम पहले थे। जो अनियमितताएं हुई हैं उनकी जांच कराई जाएगी।

लालू यादव और सीएम नीतीश आमने-सामने

पिछले गुरुवार को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार विधानसभा के बाहर एक-दूसरे से मिलते दिखे थे। जब नीतीश बाहर आये तो लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ विधानसभा के अंदर जा रहे थे। इसी बीच दोनों आमने-सामने आए और एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच कोई कड़वाहट नजर नहीं आई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश खुश दिख रहे हैं और लालू के कंधे पर हाथ रखकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं। वहीं, लालू यादव के साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी : नीतीश कुमार

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के गठबंधन से अलग होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बहुत कोशिश की। हम भी अलग-अलग नाम बता रहे थे। इंडिया गठबंधन वैसे भी ख़त्म हो चुका था। हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे। एनडीए की सीटों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि इस बार एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है।