अब भूल जाइए वंदे भारत ! बिहार में जल्द ही दौड़ेगी ‘Bullet Train’, जानिए- रूट और किराया…

Bullet Train in Bihar : देशवासी बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे हैं। सरकार भी इस पर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में बिहार को भी बुलेट ट्रेन मिलने जा रही है। इस संबंध में हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर संरक्षण का काम शुरू हो गया है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से जारी रूट के मुताबिक बिहार में बक्सर के बाद आरा के उदवंतनगर, पटना और गया में स्टेशन बनाया जाना है। बुलेट ट्रेन (Bullet Train) रूट का हवाई सर्वे हो चुका है और अब सर्वे एजेंसी पिछले दो दिनों से इसके रूट में पड़ने वाले भोजपुर के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वे करने का काम कर रही है।

इसके तहत सर्वे कंपनी आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च उदवंतनगर में गांव के लोगों से मिलकर उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में बता रही है और उनकी सहमति ले रही है। बताया जा रहा है कि वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर दिल्ली-हावड़ा प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

वहीं, दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ-अयोध्या कॉरिडोर पर भी अलग चरण में सर्वे का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर भोजपुर से हावड़ा की दूरी तीन घंटे में तय की जा सकेगी। बक्सर से कोलकाता तक की लगभग 760 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकती है. वहीं, वाराणसी से हावड़ा की दूरी महज साढ़े तीन घंटे रह जाएगी।

मिट्टी परीक्षण के बाद भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा

आईआईएमआर कंपनी के पर्यवेक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि सामाजिक एवं संरचनात्मक सर्वेक्षण के बाद मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम किया जायेगा। जमीन अधिग्रहण का काम साल 2025 तक शुरू होने की संभावना है।