बिहार में बदलेगा मौसम, आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार

न्यूज डेस्क : बिहार में मई महीना मे‌ ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार सुबे में तकरीबन 6 मई तक आंधी पानी, मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने के आसार हैं। साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की आंधी आने की आशंका है। बताया जा रहा है कि तराई वाले क्षेत्र और पूर्वी बिहार में अगले 24 ये 48 घंटे में तीव्रता वाली बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। शेष भागों में भी हल्की गरज और तड़क के साथ बारिश की स्थिति रहेगी। उत्तर पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में कालवैशाखी की वजह से उठने वाले तूफान हैं।

ये बादल गहरे, लंबे और संवहनीय होते हैं तो पश्चिम से पूर्व की ओर गरज तड़क के साथ बरसते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं। सूबे में मल्टी वेदर सिस्टम भी सक्रिय हो गया है जिनमें चक्रवातीय दबाव, पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण पश्चिम से ओर आने वाली हवा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा एक साथ प्रभावी हैं। चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र लगातार बदल रहा है। बताते चलें कि अप्रैल माह के अंत में मौसम में हल्का परिवर्तन जरूर हुआ था लेकिन बिहार में बारिश नहीं हो पाई थी । जिस कारण से मौसम में उमस बढ़ती जा रही है, लोगों में बारिश को लेकर काफी आशाएं जग गई है बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी और उमस से हल्की फुल्की राहत मिलती हुई दिखेगी ।