मात्र 600 ₹ में करें बिहार ने इन खुबसुरत पर्यटन स्थलों का सैर, यहां से टिकट बुक करें और ले वादियों का मजा..

न्यूज डेस्क : अगर आप बिहार में हैं और बेहद कम बजट में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। बता दें कि बिहार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए एक बेहद खास सौगात लेकर आया है। जहां आप बेहद कम बजट में बिहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं।बता दें कि पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने यह पहल की है। दरअसल, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने सैलानियों के लिए एक टूर पैकेज की सुविधा प्रदान की है। निगम की ओर से बिहार के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर सैर के लिए बेहद किफायती एक दिवसीय टूर पैकेज बनाया गया है। इसके जरिये आप राजगीर, नालंदा, पावापुरी जैसे पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं।

मात्र ₹600 में इस जगह को explore कर सकते हैं: बता दें कि विभाग की ओर से जारी टूर पैकेज के मुताबिक, इसमें आप महावीर मंदिर, शितला माता मंदिर, छोटी पटन देवी, बड़ी पटन देवी, जगदंबा मंदिर (करौता) झल्ला वाला मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। पटना के मंदिरों की सैर करने के लिए भी प्रति पर्यटक 600 रुपए देने होते हैं। एक बार में 12-14 पर्यटक उपलब्‍ध होने पर ही यह गाड़ी खुलती है। यही नहीं आप ₹600 में बिहार के पहाड़ी क्षेत्र जैसे कि राजगीर, नालंदा और पावापुरी की भी सैर कर सकते है। जिसमे आपको नालंदा विश्वविद्यालय, नालंदा संग्रहालय राजगीर के विश्व शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, सोन भंडार गुफा, मनियार मठ, ब्रह्मकुंड, विरायतन, पांडू पोखर, वेनू वन एवं पावापुरी में जलमंदिर की सैर भी कराई जाती है।

इस जगह से आप टिकट बुक कर सकते हैं अगर आप भी इस टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं तो प्रतिदिन राजधानी पटना स्थित वीरचंद पटेल पथ से निगम की खास कारवां वैन सुबह के वक्‍त पटेल पथ से खुलती है। दिनभर की सैर के बाद पर्यटकों को रात होते-होते उसी जगह ड्राप भी कर दिया जाता है। पर्यटकों को टूर पैकेज के लिए आर ब्लाक स्थित बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से बुकिंग करानी होगी। कार्यालय के निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शाम के आठ बजे तक सप्ताह के सभी दिन बुकिंग कर सकते हैं। सुबह सात बजे गाड़ी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से खुलती है और शाम में 7:30 बजे बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय पर यात्रा समाप्त होती है।

अपने परिवार के साथ कारवां वैन का सफर जरूर करे अगर आप भी अपने दोस्त और फैमिली के साथ कहीं भी घूमने की सोच रहे हैं तो यह पेकेज आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है। इस करवा वैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको खाना गर्म रखने की व्यवस्था, सोने की व्यवस्था, फ्रिज, दो एलईडी टीवी, एसी, शौचालय और बाथरूम की भी सुविधा दी गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी प्रभाकर बताते हैं कि पिछले चार सालों से कारवां वैन चल रही है। विशेष करके लोग इस वैन को घूमने-फिरने के लिए बुक करते हैं। सात लोग इसमें आराम से सफर कर सकते हैं।