बेगूसराय में भैंस चराने के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, घायल पशुपालक किसान शिकायत लेकर पहुंचा थाना

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत बौरा पोखर के निकट भैंस चरा रहे परोड़ा पंचायत के डुमरी गाँव निवासी पशुपालक किसान के साथ ऐजनी के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना के इस बावत डुमरी गाँव निवासी मनोज कुमार यादव ने स्थानीय थाने में लिखित बयान दर्ज कराया है।छौड़ाही पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना कांड संख्या 208/2021 एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

थाने लिखित बयान में श्री यादव ने बताया है कि विगत दिनों संध्या के तकरीबन पाँच बजे ऐजनी बौरा पोखर के निकट हमारा भाई भगलु यादव परती खेत में भैंस चरा रहा था।इसी बीच वहाँ पहुँचे ऐजनी निवासी मो.आलम,मो.तनजीर आलम उर्फ बबलू,मो.नफीद,मो.तनवीर आलम,उर्फ तारा,मो.तौसीफ उर्फ हेना,मो.तौकीर आलम, एवं हाजी मो.तसखीर आलम आचानक आकर भैंस की पिटायी करने लगा।जब हमारे भाई ने भैंस को मारने से मना किया तो मो. आलम ने कहा कि सभी मिलकर इसको पीटो।यह बहुत बोल रहा है।उसके बाद सभी मिलकर हमारे भाई को घेर लिया और उन पर टुट पड़े।भाई को बुरी तलह से घिरे और पिटता देख हम जान बचाकर वहाँ से भागे।उसके सभी मिलकर हमारे भाई भगलु यादव को लाठी डंडा राँड से पीट पीट कर अधमरा कर दिया और हाईड्रोजन डालकर बेहोश कर दिया।

पिड़ित शिकायतकर्ता ने बताया है कि एक सप्ताह पहले उसे भी इन लोगों रस्सी से हाथ पैर बांधकर घर पर रखे हुये था।स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुझे मुक्त किया,और फिर हमारे भाई के साथ इस तरह की बेरहमी से पिटायी कर जख्मी कर दिया।पिड़ित ने बताया है भाई का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही में करवाते हुये थाने में लिखित बयान दर्ज कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की माँग की है।कहते हैं थानाध्यक्ष पिड़ित के लिखित बयान के आधार एफआईआर दर्ज कर लिया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रहीं हैं।