IPS Vikas Vaibhav : पहले IIT की…फिर UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें – विकास वैभव की सफल कहानी..

IPS Vikas Vaibhav : बिहार के आईपीएस विकास वैभव को कौन नहीं जानता। उनके काम को राज्य भर में काफी प्रसिद्धि मिली है। इन दिनों वह अपने ट्वीट को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया है कि डीजी शोभा अहोतकर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं। मामला इतना तूल पकड़ा कि राज्य के सीएम नीतीश कुमार तक पहुंच गया है। इन्हीं सब बातों के बीच आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते हों। आइए जानते हैं विस्तार से।

आईपीएस विकास वैभव बेगूसराय के बेहट के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 21 नवंबर 1979 को हुआ था। विकास ने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। वे आईआईटी कानपुर में बिताए दिनों को अपना ‘सीखने का दौर’ मानते हैं। 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद वे आईपीएस अधिकारी बने।

आईपीएस विकास वैभव के परिवार में उनकी पत्नी रूपांगी वैभव और दो बच्चे हैं। विकास वैभव वर्तमान में आईजी रैंक के अधिकारी हैं और बिहार में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। वह एटीएस में डीआईजी रह चुके हैं।

आईपीएस विकास वैभव इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत वे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को मुफ्त में आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी कराते हैं। उन्हें फोटोग्राफी और लेखन का भी बहुत शौक है।