रेल यात्री ध्यान दे! 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस का समय बदला, जानें – नया समय सारणी…

Seemanchal Express : बिहार के जोगबनी से आनंद बिहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 12487-88 सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) के समय में बदलाव किया जा रहा है। बता दे कटिहार से जोगबनी के बीच 15 मिनट का बदलाव किया गया है. जो आठ मई यानी की आज से प्रभावी होगा। डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आनंद बिहार से जोगबनी आने के लिए इस ट्रेन में कटिहार तक इलेक्ट्रिक इंजन लगा होता था।

जिसे कटिहार में बदलकर जोगबनी तक डीजल इंजन से चलाया गया और बदले में फिर से कटिहार में डीजल इंजन बदलकर इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया. इंजन पलटने की इस प्रक्रिया के लिए इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को कटिहार में 25 मिनट का स्टॉपेज दिया गया. लेकिन अब कटिहार-जोगबनी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के बाद यह ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से दौड़ रही है.

इसलिए अब कटिहार में इसका ठहराव 25 मिनट से घटाकर 10 मिनट कर दिया गया है। इसके चलते अब ट्रेन जोगबनी पहुंचने के लिए कटिहार से 5:30 की जगह 5:15 बजे रवाना होगी. अररिया कोर्ट सुबह 6.39 की जगह 6.24 बजे, फोर्ब्सगंज सुबह 7.10 की जगह 6.50 बजे और जोगबनी सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी.

जोगबनी ओर से वापसी में ट्रेन 8:30 के बजाय 8:43 बजे, फोर्ब्सगंज 8:45 के बजाय 8:58 बजे, अररिया कोर्ट 9:23 के बजाय 9:08 बजे और कटिहार 10:55 बजे खुलेगी. :05 पूर्वाह्न के बजाय 11:05 पूर्वाह्न। कटिहार में स्टॉपेज के समय में कमी के कारण टाइम टेबल में यह बदलाव किया गया है। जबकि कटिहार और आनंद बिहार के बीच इसके टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने बताया कि नया टाइम टेबल आठ मई से प्रभावी होगा.