पटना से यूपी का सफर बेहद हुआ आसान, नए कोईलवर पुल बनकर हुआ तैयार, जानिए – कब तक होगा उद्घाटन..

न्यूज़ डेस्क: बिहार का दूसरे राज्यों से बेहरत कनेक्टिविटी के दिशा में एक कदम और बढ़ा है। अब पटना से यूपी और शाहाबाद तक का सफर सुहाना हो होगा। दरअसल कोईलवर निर्माणाधीन पुल कार्य अंतिम चरण में हैं। इसका निर्माण कार्य अगले महीने तक सम्पन होने के बाद इस नवनिर्मित पुल का मार्च में किए जाने की संभावना है।

मालूमहो कि कोयलवर पुल की एक लेन का उद्घाटन 10 दिसंबर 2020 को किया गया था। पुल के दक्षिण की ओर आवागमन चालू होने के बाद इधर उत्तर की ओर तीन लेन सड़क पुल का कार्य जारी रहा।कोईलवर अब्दुलबारी सिद्दीकी पुल के उत्तर में समानांतर 1.528 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा 30 छह लेन का पुल बनाया गया है। इस नए निर्माण पुल की आधारशिला 22 जुलाई 2017 को आरा के क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने रखी थी। पटना सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दक्षिण बिहार तक सीधी सड़क संपर्क होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों का सफर काफी आसान हुआ।

वहीं, इस नए पुल पर यातायात शुरू होने से पुराने अब्दुलबारी सिद्दीकी बपुल पर वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही पुराने पुल की जर्जर सड़क के निर्माण में भी मदद मिलेगी। 825 करोड़ की लागत से बन रहे यह पुल मार्च के बाद इस लेन के शुरू होने से लोग पटना से आरा की ओर आवाजाही कर सकेंगे। छह लेन के पुल के एक लेन की कुल चौड़ाई 16 मीटर है। इसमें 13 मीटर में वाहन दौड़ेंगे और डेढ़ मीटर चलने के लिए फुटपाथ होगा।