बिहार में यहाँ खुलेगा पहला क्रिकेट एकेडमी- अब खिलाड़ियों को मिलेगा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म

Cricket Academy : बिहार में खेलों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। इससे सभी परिचित हैं। लेकिन अब प्रदेश को अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी मिलने जा रही है। इसकी शुरुआत क्रिकेटर सचिन युवराज सिंह करने जा रहे हैं। युवराज सिंह पूर्णिया में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे। इस क्रिकेट अकादमी का नाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस या युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी होगा। इस बात की जानकारी खुद युवराज सिंह ने दी जो पूर्णिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

इस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन खुद क्रिकेटर युवराज सिंह करेंगे। बता दें कि बीते शुक्रवार शाम पूर्णिया पहुंचे युवराज सिंह ने अकादमी के लिए चिन्हित जगह का भी निरीक्षण किया। इस स्थान पर अकादमी स्थापित की जाएगी। युवराज सिंह द्वारा खोली जा रही यह क्रिकेट अकादमी बिहार की पहली अकादमी होगी।

क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि उनकी क्रिकेट अकादमी में खेलने वाले खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाएगा। अकादमी के खिलाड़ियों को देश में समय-समय पर आयोजित होने वाले क्रिकेट कैंप में जाने का मौका मिलेगा। पूर्णिया में अकादमी खुलने से बिहार के बच्चों को क्रिकेट के गुण सीखने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां रहकर वे खुद को सुधार लेंगे। इससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ट्रेनिंग के साथ पढ़ाई भी चलती रहेगी।